नेशनल कुश्ती अंडर-15 : हरियाणा के छोरे और छोरियों ने मचाई धूम
सोनीपत, 23 जून (हप्र)
महाराष्ट्र के नागपुर में 20 से 22 जून तक चली अंडर-15 नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में हरियाणा के छोरे और छोरियों की धूम रही। हरियाणा के पहलवानों से शानदार प्रदर्शन करते हुए लडक़ों के फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन और लड़कियों के वर्ग में टीम चैंपियनशिप अपने नाम की।
लड़कों के फ्री स्टाइल के 38 किग्रा. भारवर्ग में जतिन फोगाट ने गोल्ड, 41 किग्रा में वंश अहलावत ने गोल्ड, 44 किग्रा. में उदित डांगी ने सिल्वर, 48 किग्रा. में सावन सिंह ने सिल्वर, 57 किग्रा. में जतिन सिंह ने सिल्वर व 68 किग्रा. में सचिन धनखड़ ने गोल्ड मेडल जीते।
इस वर्ग में 157 अंक लेकर हरियाणा ने टीम चैंपियनशिप जीत ली। महाराष्ट्र 137 अंक लेकर दूसरे तथा दिल्ली 124 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही।
लडक़ों के ग्रीको रोमन मुकाबलो में 38 किग्रा. में शुभम ने गोल्ड, 41 किग्रा. में मोनू ने गोल्ड, 44 किग्रा. में अर्जुन पाल ने ब्रांज, 48 किग्रा. में अंश मलिक ने सिल्वर, 57 किग्रा. हैप्पी सिंह ने गोल्ड, 66 किग्रा. में दीपेंद्र ने भी गोल्ड जीता। इस वर्ग में हरियाणा ने 157 अंक लेकर टीम चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया। महाराष्ट्र 147 अंकों के साथ दूसरे व राजस्थान 116 अंकों लेकर तीसरे स्थान पर रहा।
छोरियां भी पीछे नहीं रही
लड़कियों के 33 किग्रा. भार वर्ग में जिया ने गोल्ड, 39 किग्रा में दीक्षा दलाल ने गोल्ड, 46 किग्रा. में कामना ने ब्रांज, 54 किग्रा. में सिमरन ने गोल्ड, 58 किग्रा. में दिव्यम ने सिल्वर, 62 किग्रा. में अर्चना ने ब्रांज तथा 66 किग्रा. में भी लिसा ने ब्रांज मेडल जीता। हरियाणा ने 170 अंक लेकर टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। जबकि महाराष्ट्र 161 अंकों के साथ उपविजेता और दिल्ली 139 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।