राष्ट्रीय लोक अदालत 35,449 केसों का निपटारा
भिवानी (हप्र)
जिला मुख्यालय के अलावा तोशाम, सिवानी व लोहारू न्यायिक परिसर में शनिवार को इस वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। सीजेएम पवन कुमार ने बताया कि लोक अदालत वैकल्पिक विवाद समाधान की एक प्रणाली है जो भारत में बदलते समय के साथ एक प्रणाली के रूप में स्थापित हुई है। लोक अदालतें न केवल लंबित विवाद या पार्टियों के बीच उत्पन्न होने वाले विवादों को सुलझाती हैं, बल्कि यह सामाजिक सद्भाव को भी सुनिश्चित करती है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में अपराधिक मोटर वाहन दुर्घटना, पारिवारिक मामले, चालान, बैंक ऋण, दीवानी मामले, चेक बाउंस, राजस्व आदि से संबंधित मामले रखे गए। भिवानी की लोक अदालत में रखे गए कुल 49369 में से 35,449 मामलों का निपटारा गया तथा 10 करोड़ से अधिक राशि का निपटान किया गया। लोहारू में 92 में से 75, तोशाम में 45 में से 42, सिवानी में 375 में से 338 मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया।