नरेश मंगला बने अग्रवाल समाज के अध्यक्ष
जींद (हप्र) :
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. राजकुमार गोयल ने अलेवा खंड की कार्यकारिणी का गठन करते हुए नरेश मंगला को खंड अध्यक्ष, सुरेश मंगला को संयोजक और सुभाष मंगला को महासचिव नियुक्त किया है। खंडों के प्रभारी सावर गर्ग द्वारा इन पदाधिकारियों को भेजे गए नियुक्ति पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि वे एक सप्ताह में अपनी कार्यकारिणी का गठन करें, और समाज हित में योजनाबद्ध ढंग से कार्य प्रारंभ करें। अलेवा खंड के नव-नियुक्त पदाधिकारी नरेश मंगला, सुरेश मंगला और सुभाष मंगला ने अपनी इन नियुक्तियों पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल, महासचिव रामधन जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सावर गर्ग, कोषाध्यक्ष पवन बंसल का आभार जताया। इन पदाधिकारियों ने समाज द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा, समर्पण और पारदर्शिता के साथ निभाने का संकल्प लिया ।