मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाईचारे की मिसाल बनी नांगल कलां की शादी...12 गांवों काे सपरिवार न्योता, चार गांवों की विवाहित बेटियां बुलाई

स्कूल में पढ़ने वाले एक हजार से अधिक बच्चों को सबसे पहले कराया भोजन गांव नांगल कलां में 7 नवंबर को आयोजित एक शादी समारोह भाईचारे और पुरानी परंपराओं की मिसाल बन गया। यह शादी मार्केट कमेटी के पूर्व...
सोनीपत के गांव नांगल कलां में पूर्व चेयरमैन कुलदीप नांगल के बेटे की शादी में दावत का मजा लेने पहुंचे स्कूली बच्चे। -हप्र
Advertisement

स्कूल में पढ़ने वाले एक हजार से अधिक बच्चों को सबसे पहले कराया भोजन

गांव नांगल कलां में 7 नवंबर को आयोजित एक शादी समारोह भाईचारे और पुरानी परंपराओं की मिसाल बन गया। यह शादी मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन कुलदीप नांगल के बेटे अमर तुषीर की थी। इस विवाह में आसपास के 12 गांवों के लोगों को सपरिवार न्योता भेजा गया, ताकि सभी गांवों के लोग खुशी में शामिल हो सकें।

विशेष बात यह रही कि समारोह में चार गांवों नांगल कलां, नांगल खुर्द, जाटी कलां और जाटी खुर्द की शादीशुदा बेटियों को भी आदरपूर्वक आमंत्रित किया गया। इन बेटियों को शगुन के रूप में एक सूट और 500 रुपये भेंट कर सम्मानपूर्वक विदा किया गया।

Advertisement

कुलदीप नांगल ने बताया कि पहले हर शुभ अवसर पर गांव की बेटियों को बुलाना और उन्हें स्नेहपूर्वक विदा करना एक परंपरा हुआ करती थी, लेकिन अब यह रिवाज धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है। भाईचारे की इस भावना को आगे बढ़ाते हुए, गांव के स्कूल में पढ़ने वाले एक हजार से अधिक बच्चों को सबसे पहले भोजन करवाया गया।

उन्होंने कहा कि पहले हर पुण्य कार्य और शादियों में स्कूली बच्चों को भोजन कराना सामान्य बात थी, लेकिन अब अधिकतर आयोजन बैंक्वट हॉल में रात के समय होने के कारण यह परंपरा लुप्त होती जा रही है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे अमर तुषीर की बारात 9 नवंबर को सिरसा के लिए रवाना होगी। यह शादी गांव में आपसी प्रेम और सामाजिक एकता की प्रेरणादायक मिसाल बन गई।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news
Show comments