मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

12वीं बोर्ड की परीक्षा में नैंसी को मिला चौथा स्थान, बनना चाहती हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट

चरखी दादरी, 13 मई (हप्र) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा परिणाम में चरखी दादरी के वैश्य कन्या स्कूल की छात्रा नैंसी ने बिना कोचिंग पढ़ाई कर टॉप टेन की लिस्ट में चौथा स्थान प्राप्त करते हुए कामयाबी...
Advertisement

चरखी दादरी, 13 मई (हप्र)

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा परिणाम में चरखी दादरी के वैश्य कन्या स्कूल की छात्रा नैंसी ने बिना कोचिंग पढ़ाई कर टॉप टेन की लिस्ट में चौथा स्थान प्राप्त करते हुए कामयाबी हासिल की है। दो बहनों में बड़ी नैंसी ने द्वारा 500 अंकों में से 493 अंक यानी 98.60 प्रतिशत रिजल्ट पाने के बाद उसके परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं छोटी बहन भी अपनी नैंसी की राह पर 9वीं कक्षा में पढ़ते हुए टॉपर बने। बेटी व परिवार का सपना है कि वह अपनी सफलता को आगे बढ़ाते हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बने। संदीप अपने परिवार के साथ चरखी दादरी के एमसी कालोनी में रहते हैं। उनकी बड़ी बेटी नैंसी ने दादरी के ही वैश्य कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ते हुए 12वीं कॉमर्स संकाय से 493 अंक लेकर जहां स्टेट की टॉप टेन मेरिट सूची में चौथा स्थान प्राप्त करके यह उपलब्धि हासिल की है। नैंसी ने अकाउंट व अर्थशास्त्र विषय में पूरे 100 नंबर लिए हैं। नैंसी के पिता संदीप निजी कंपनी में काम करतें हैं व माता सुमन देवी घर पर बच्चों को पढ़ाई को लेकर गाइड भी करते हैं। पिता संदीप व माता सुमन ने बताया कि नैंसी फिलहाल जयपुर में सीए की कोचिंग ले रही है और वह सीए बनना चाहती है।

Advertisement

Advertisement