छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में नामजद आरोपी गिरफ्तार
कस्बा जाखल पुलिस ने छात्रा से छेड़छाड़ करने के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान विजेंद्र उर्फ बिल्लू पुत्र जसवंत निवासी वार्ड-9 जाखल के रूप में हुई है। एसएचओ जाखल थाना सुरेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता द्वारा दी गई शिकायत अनुसार उसकी नाबालिग बेटी टोहाना में पढ़ाई करती है, जिसे 5 सितंबर, 2025 को रेलवे स्टेशन के पास घर लौटते समय आरोपी ने रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इससे पूर्व भी आरोपी ने कॉलेज के सामने पीड़िता के साथ अनुचित व्यवहार किया था। उपरोक्त आरोपी द्वारा घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने के आरोप भी शिकायत में लगाए गए हैं। शिकायत के आधार पर जाखल थाना पुलिस ने 6 सितंबर को मुकदमा दर्ज करके आरोपी विजेंद्र उर्फ बिल्लू को काबू कर लिया है।