मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नायब तहसीलदार ने किया 70 साल पुरानी समस्या का समाधान

कनीना, 23 जून (निस) तहसील कार्यालय कनीना में आयोजित समाधान शिविर में नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल की ओर से सोमवार को छह समस्याओं का निपटान किया। इनमें से एक समस्या पिछले 70 वर्ष से चली आ रही थी। गांव...
Advertisement

कनीना, 23 जून (निस)

तहसील कार्यालय कनीना में आयोजित समाधान शिविर में नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल की ओर से सोमवार को छह समस्याओं का निपटान किया। इनमें से एक समस्या पिछले 70 वर्ष से चली आ रही थी। गांव कलवाडी निवासी डिप्टी एडीए वीरेंद्र राव की ओर से जमींन के इंतकाल के लिए पिछले लंबे समय से चक्कर लगाए जा रहे थे, सक्षम न्यायालय की ओर से 1991 में उनके हक में फैसला दिया गया था। उसके बावजूद कार्य लंबित था। उन्होंने कानूनगो व पटवारी को मौके पर तलब कर केस का बारीकी से अध्ध्यन किया ओर उसका समाधान किया। इसी प्रकार उनके पास जमींन के इंतकाल, फर्द, पैमाईश आदि से सम्बंधित शिकायतें आई जिनका तत्परता से समाधान किया गया। उन्होंने कर्मचारियों तथा फिल्ड स्टाफ से विभिन्न गावों के नागरिकों के कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी आमजन के जायज कार्य को लटकाता है या अतिरिक्त राशि की मांग करता है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर कानूनगो राजसिंह,पटवारी प्रदीप कुमार, विंक्रम सिंह, सीमा देवी, मनोज कुमार, संजीत, अशोक व देवेंद्र उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement