नप चेयरपर्सन सरोज राठी ने किया यूपीएससी पास करने वाले आदित्य विक्रम अग्रवाल, अभिलाष का सम्मान
बहादुरगढ़, 24 अप्रैल (निस)
नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले बहादुरगढ़ निवासी आदित्य विक्रम अग्रवाल व अभिलाष सुंदरम का सम्मान किया।
चेयरपर्सन सरोज राठी ने यूपीएससी की परीक्षा में 9वा रैंक हासिल करने वाले सेक्टर 2 निवासी आदित्य विक्रम अग्रवाल के निवास स्थान पर पहुंचकर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया और शाल ओढ़ाकर सम्मान दिया।
इसके उपरांत नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी यूपीएससी परीक्षा में 129वां रैंक हासिल करने वाले अभिलाष सुंदरम के निवास पर पहुंची और उनकी माता को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर तथा शाल ओढ़ाकर इस कामयाबी पर बधाई देते हुए सम्मान किया। इस अवसर पर चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि यूपीएससी परीक्षा में 9वां रैंक हासिल करने वाले आदित्य विक्रम अग्रवाल व 129 वा रैंक हासिल करने वाले अभिलाष सुंदरम ने बहादुरगढ़ का नाम पूरे देश में रोशन किया है और अब भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए दोनों बहादुरगढ़ व हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर चेयरपर्सन सरोज राठी ने युवाओं से कहा कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करें और फिर उस लक्ष्य को पाने के लिए पूरी मेहनत करें। इस अवसर पर पार्षद ज्योति रोहिल्ला, पार्षद प्रतिनिधि पवन रोहिल्ला भी मौजूद रहे।