नप चेयरपर्सन सरोज राठी ने डीसी को सौंपी बहादुरगढ़ की समस्याओं की सूची, समाधान की मांग
नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने शहर में मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी ज्वलंत समस्याओं को लेकर उपायुक्त को एक विभागवार ज्ञापन सौंपकर सभी समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की। उन्होंने बताया कि बुधवार को नगर परिषद बहादुरगढ़ कार्यालय पहुंचे...
Advertisement
नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने शहर में मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी ज्वलंत समस्याओं को लेकर उपायुक्त को एक विभागवार ज्ञापन सौंपकर सभी समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की। उन्होंने बताया कि बुधवार को नगर परिषद बहादुरगढ़ कार्यालय पहुंचे जिला उपायुक्त ने शहर की समस्याओं को गंभीरता से सुना और शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।
इस दौरान चेयरपर्सन सरोज राठी ने जिला उपायुक्त का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। चेयरपर्सन राठी ने कहा कि हरियाणा सरकार की सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की नीति के अनुरूप नगर परिषद भी जनकल्याण के कार्यों को प्राथमिकता दे रही है। सरोज राठी ने कहा कि बहादुरगढ़ में कई बुनियादी सुविधाएं आज भी लोगों को पूरी तरह नहीं मिल पा रही हैं, जिसके समाधान के लिए उन्होंने डीसी को समस्याएं विभागवार सौंपकर उचित कार्यवाही की मांग की है।
Advertisement
चेयरपर्सन सरोज राठी ने बताया कि उनके द्वारा विभाग वाइज रखी गई समस्याओं के समाधान के लिए जिला उपायुक्त ने बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अधिकारी जल्द ही सभी समस्याओं पर प्रभावी कार्यवाही करेंगे ताकि बहादुरगढ़ शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और विकसित बनाया जा सके।
Advertisement