नप कर्मचारी ही लगा रहे कूड़े में आग, होगा केस दर्ज
लोगों ने बढ़ रहे दमा मरीजों को देखते हुए कचरे का निस्तारण कर समस्या के समाधान की मांग की है। इसके अलावा आंखों में जलन, एलर्जी की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ता है। बता दें कि दादरी शहर के बीचों-बीच पुराने भाजपा कार्यालय के पीछे नगर परिषद के कर्मचारी व दुकानदार कूड़ा डालते हैं। इस कूड़े के उठान के बजाय वे यहीं पर आग लगा देते हैं।
इससे निकलने वाले धुएं व दुर्गंध से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। दुकानदार राजेश कुमार, लाकेश व स्थानीय निवास राकेश ने बताया कि नगर परिषद की अनदेखी के चलते जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। वहीं नगर परिषद के कर्मचारी खुले में कूड़ा डालकर आग भी लगा रहे हैं। आग के चलते हवा में जहर फैल रहा है और वातावरण प्रदूषित हो रहा है।
वहीं नगर परिषद के सचिव गौरव शर्मा ने फोन पर बताया कि खुले में कूड़ा डालकर आग लगाने के मामले में विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी और कूड़ा जलाने वालों पर पुलिस केस दर्ज करवाया जाएगा।