आईएएस अधिकारी बनकर लौटीं मुस्कान डागर का सेहलंगा में सम्मान
सम्मान समारोह में पहुंचे भाजपा विधायक सुनील सांगवान, मुस्कान की मेहनत को सराहा
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का उदाहरण बनकर उभरीं मुस्कान डागर ने अपने गांव सेहलंगा का नाम रोशन कर दिया है। वर्ष 2023 बैच की आईएएस अधिकारी बनी मुस्कान डागर के सम्मान में गांव सेहलंगा में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सत्तारूढ़ भाजपा के साथ-साथ विपक्षी कांग्रेस के नेताओं ने भी भाग लिया।
समारोह में विशेष रूप से पहुंचे भिवानी के भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने मुस्कान को सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाई और मोमेंटो भेंट कर उनका स्वागत किया। ग्रामीणों ने भी अपनी बेटी की उपलब्धि पर गर्व प्रकट किया। इस मौके पर सुनील सांगवान ने कहा कि मुस्कान ने कर दिखाया है कि बेटियां किसी भी फील्ड में बेटों से कम नहीं।
उन्होंने कहा कि यह मुकाम हासिल करने से न सिर्फ गांव सेहलंगा का नाम रोशन हुआ है बल्कि उसका गौरव भी बढ़ा है। इस मौके पर मुस्कान डागर ने कहा, मैं इस सम्मान से गद्गद हूं। यह मेरे लिए केवल एक समारोह नहीं, बल्कि मेरे गांव और परिवार का प्यार और आशीर्वाद है। इस पगड़ी का मान मैं हर हाल में बनाए रखूंगी।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिवार के सहयोग, कड़ी मेहनत, और अटूट निष्ठा को दिया। इस सम्मान समारोह में पूर्व शिक्षा मंत्री और झज्जर की कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल, आदित्य धनखड़ और जेजेपी के पूर्व झज्जर जिलाध्यक्ष राकेश जाखड़ ने भी भाग लिया और मुस्कान डागर के साथ-साथ उसके परिजनों और ग्रामीणों को भी बंधाई दी।