मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इंग्लैंड में हत्या : विजय श्योराण का शव तीन दिन में भारत पहुंचेगा

बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास सीएम से मिले, मिला कार्रवाई का आश्वासन इंग्लैंड में पढ़ाई कर रहे चरखी दादरी के गांव जगरामबास निवासी विजय श्योराण की हत्या के आठ दिन बाद भी परिजन उसके शव का इंतजार कर रहे हैं।...
Advertisement

बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास सीएम से मिले, मिला कार्रवाई का आश्वासन

इंग्लैंड में पढ़ाई कर रहे चरखी दादरी के गांव जगरामबास निवासी विजय श्योराण की हत्या के आठ दिन बाद भी परिजन उसके शव का इंतजार कर रहे हैं। विजय का शव वहां पोस्टमार्टम के बाद रिलीज की प्रक्रिया में है और माना जा रहा है कि तीन दिन में यह उनके गांव पहुंचेगा। 27 वर्षीय विजय श्योराण सरकारी नौकरी से वीआरएस लेकर इंग्लैंड में एमबीए की पढ़ाई करने गए थे।

वहां 25 नवंबर को कुछ भारतीय युवकों ने उनकी हत्या कर दी थी। परिजनों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है और वहां की पुलिस तथा कॉर्नर कार्यालय शव को भारत भेजने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं। परिजनों ने केंद्र और राज्य सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है ताकि उनका बेटा हिंदू रीति-रिवाज अनुसार अंतिम संस्कार हो सके।

Advertisement

विधायक बाढड़ा उमेद पातुवास ने इस मामले में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर शव भारत लाने तथा ठोस कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा विधायक ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर मामले में केंद्र सरकार के माध्यम से मदद का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि विजय का शव जल्द भारत लाया जाएगा। विजय के पिता पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह और भाई सेना जवान रवि कुमार का कहना है कि पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। माता सरोज बाला रोते हुए विजय के फोटो के पास उसकी वापसी का इंतजार कर रही हैं। लंदन में एनआरआई संगीता दहिया और उनकी टीम भी शव को भारत लाने की प्रक्रिया में लगातार सक्रिय हैं। गांव में रिश्तेदार और ग्रामीण परिवार के साथ सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments