शराब पीते हुआ झगड़ा तो कर दी थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
जींद, 2 जुलाई(हप्र)जींद के जलालपुर खुर्द गांव में हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में सदर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान जलालपुर खुर्द निवासी हिमांशु के रूप में हुई है। पुलिस ने अदालत से आरोपी का पांच दिन का रिमांड मांगा है।
हिमांशु का 28 जनवरी की शाम को जलालपुर खुर्द निवासी 42 वर्षीय बलजीत उर्फ बादल के साथ शराब पीते समय झगड़ा हो गया था और तैश में आकर उसने ईंट व बीयर की बोतल मारकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सबूत जुटाए और मृतक बलजीत के बेटे की शिकायत पर हिमांशु समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। मंगलवार शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि हिमांशु सुंदरपुर रेलवे स्टेशन के पास छिपा बैठा है। इस पर पुलिस ने तुरंत जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
बलजीत उर्फ बादल खेतीबाड़ी करता था। आरोपी हिमांशु दसवीं पास है और नशे का आदी बताया जा रहा है। जींद की एएसपी सोनाक्षी सिंह ने बताया कि आरोपी से पुलिस रिमांड के दौरान और गहन पूछताछ की जाएगी।