मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

झज्जर में चला नगर परिषद का ‘टैक्स हथौड़ा’, बैंक-ढाबा समेत 8 प्रतिष्ठान सील

नगर परिषद का लाखों का टैक्स बकाया होने पर की गई कार्रवाई, कई ने मौेके पर जमा कराया टैक्स नगर परिषद ने बृहस्पतिवार को बड़े स्तर पर टैक्स वसूली अभियान चलाते हुए शहर के आठ प्रतिष्ठानों को सील कर...
झज्जर में टैक्स न भरने के चलते एक प्रतिष्ठान पर सिलिंग करते नप कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

नगर परिषद का लाखों का टैक्स बकाया होने पर की गई कार्रवाई, कई ने मौेके पर जमा कराया टैक्स

नगर परिषद ने बृहस्पतिवार को बड़े स्तर पर टैक्स वसूली अभियान चलाते हुए शहर के आठ प्रतिष्ठानों को सील कर दिया। काउंसिल की टीम ने यह कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की मौजूदगी में की। सील की गई संपत्तियों में ढाबा, कई दुकानें और एक बैंक स्थित बिल्डिंग भी शामिल है।

परिषद अधिकारियों के अनुसार, इन प्रतिष्ठानों पर लंबे समय से लाखों रुपये का हाउस टैक्स बकाया था, जिसकी ओर बार-बार नोटिस भेजकर भी मालिकों ने ध्यान नहीं दिया। जैसे ही नगर परिषद की टीम कार्रवाई के लिए बाजार पहुंची, शहर में हड़कंप मच गया। कई बकायादार मौके पर ही पहुंच गए और वहीं पर टैक्स जमा कराने लगे।

Advertisement

परिषद अधिकारियों ने बताया कि सबसे बड़ा बकाया उस बिल्डिंग पर था जिसमें एक बैंक संचालित हो रहा है। इस बिल्डिंग पर करीब साढ़े तीन लाख रुपये का टैक्स बकाया बताया गया है। कार्रवाई के दौरान बैंक के सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और उसके बाद बिल्डिंग पर सील लगा दी गई।

इस बिल्डिंग में बने पीजी में रह रहे लोगों को भी अचानक आई सीलिंग के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों ने बताया कि सीलिंग के चलते उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। नगर परिषद सचिव ने शहरवासियों से अपील की कि वे समय पर टैक्स जमा कराएं। परिषद का दावा है कि शहर में अब भी कई ऐसी इमारतें हैं जिन पर लाखों का टैक्स लंबित है, और जल्द ही उनके खिलाफ भी कदम उठाए जाएंगे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments