हिसार में मल्टी स्टोरी पार्किंग मंजूर, 2 साल में पूरा होगा निर्माण
मेयर पोपली व विधायक सावित्री जिंदल ने सीएम का जताया आभार
शहर की सबसे बड़ी पार्किंग समस्या को दूर करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सिटी थाना के सामने प्रस्तावित मल्टीस्टोरी पार्किंग प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है। बृहस्पतिवार को मुख्यालय में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में इस महत्वपूर्ण परियोजना पर मुहर लगाई गई। बैठक में हिसार नगर निगम के आयुक्त नीरज भी मौजूद रहे।
निगमायुक्त नीरज ने बताया कि इस परियोजना की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी। पार्किंग निर्माण के लिए चयनित भूमि जीएलएफ के अंतर्गत आती है, जिसका कुल क्षेत्रफल लगभग 2 एकड़, 1 कनाल और 12 मरला है। नगर निगम ने यह जमीन करीब 15 करोड़ रुपये में हस्तांतरित की है।
उन्होंने बताया कि मल्टी स्टोरी पार्किंग परियोजना को पीपीपी मॉडल के तहत विकसित किया जाएगा और इसे किसी एजेंसी को 99 साल के लीज पर दिया जाएगा। प्रस्तावित संरचना में 3 बेसमेंट बनाए जाएंगे, जिनमें पार्किंग की सुविधा होगी। इसके अतिरिक्त भूतल पर 1025 वर्ग मीटर क्षेत्र में एक कम्युनिटी हॉल विकसित किया जाएगा, जिसे नगर निगम अपने पास रखेगा।
ऊपर की तीन मंजिलों का उपयोग संचालित एजेंसी द्वारा किया जाएगा। निगमायुक्त के अनुसार इस परियोजना का डिजाइन एनआईटी कुरुक्षेत्र ने तैयार किया है। प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 152.70 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है, जिसे एजेंसी वहन करेगी। प्रस्तावित पार्किंग में लगभग 850 वाहनों को खड़ा करने की क्षमता होगी। यह पार्किंग अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।
मल्टी स्टोरी पार्किंग को मंजूरी मिलने पर मेयर प्रवीण पोपली ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए इसे शहर के विकास के लिए बड़ा कदम बताया। वहीं हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि हिसार का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता रही है और वह लंबे समय से इस परियोजना को साकार करने के लिए प्रयासरत थीं। यह वायदा पूरा होना उनके लिए गर्व की बात है।
