उपकरणों की कमी दूर करने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों से सांसद ने मांगी रिपोर्ट
भिवानी, 7 मार्च (हप्र)
भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारियों को जिले में विभिन्न अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य उपकरणों की कमी का पता लगाकर रिपोर्ट तलब की है ताकि इन कमियों को दूर करके आमजन को सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें। आज स्थानीय चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में जन औषधि दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मशीन या अन्य उपकरण की कोई कमी है तो इस बारे में स्वास्थ्य विभाग 10 मार्च से पहले रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
भिवानी के नागरिक अस्पताल में आज जन औषधि दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
7 मार्च 2019 में देश भर में भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय औषधि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना शुभारंभ की गई थी ।
भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि देश के 36 राज्यों व केंद्र शासित क्षेत्रों में यह दवा उपलब्ध रहेगी। कुल मिलाकर 2047 दवाइयां एवं 300 सर्जिकल और अन्य उत्पादन केंद्र पर उपलब्ध रहेंगे,जो सस्ते भाव में लोगों को मिलेंगे।
2014 में 80 केंद्र से बढ़कर आज 15000 केंद्र बन चुके हैं और मार्च 2026 तक के 20000 और मार्च 2027 तक 25000 केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
आज तक कुल 6886 करोड़ की दवा उपलब्ध कराई गई है। वर्ष 2024 में 1800 करोड़ की बिक्री हुई है। जन औषधि केंद्र के लिए कोई भी व्यक्ति, एनजीओ, ट्रस्ट अस्पताल व फार्मासिस्ट आवेदन कर सकता है। जिन्हें सरकार 5 लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में अब 15,000 से अधिक जन औषधि केंद्रों के चालू होने के साथ, इस योजना ने न केवल स्वास्थ्य सेवा की सामर्थ्य को बढ़ाया है, बल्कि स्वरोजगार के लिए एक आशाजनक अवसर भी बनाया है। कार्यक्रम में सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम को बढावा देने वाले गांव चांग स्थित सरकारी स्कूल की छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।