मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सांसद सैलजा के प्रयास रंग लाये, सिरसा में हाईवे पर बनेंगे अंडरपास

सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा की मेहनत आखिरकार रंग ले ही आई। सिरसा जिला में डिंग, साहुवाला प्रथम, ओढां, चोरमार खेड़ा और सावंत खेड़ा में वीयूपी (व्हीकल अंडर पास) बनाने का रास्ता प्रशस्त हो गया है। केंद्रीय मंत्री ने सैलजा...
Advertisement

सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा की मेहनत आखिरकार रंग ले ही आई। सिरसा जिला में डिंग, साहुवाला प्रथम, ओढां, चोरमार खेड़ा और सावंत खेड़ा में वीयूपी (व्हीकल अंडर पास) बनाने का रास्ता प्रशस्त हो गया है। केंद्रीय मंत्री ने सैलजा के पत्र पर संज्ञान लिया हैै और उनके निर्देश पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआईए) अधिकारी इन पांचों वीयूपी की डीपीआर बनाने में जुट गए हैं, इसके बाद एस्टीमेंट तैयार कर भेजा जाएगा स्वीकृत होने पर टेंडर जारी किए जाएंगे।

गौरतलब हो कि सिरसा जिले में नेशनल हाईवे-10 (पहले एनएच-9) पर डिंग, साहुवाला प्रथम, ओढां, चोरमार खेड़ा और सावंत खेड़ा ऐसे गांव हैं जहां पर नेशनल हाईवे गांव के बीच से होकर गुजरता है। इस हाईवे पर आवागमन अधिक होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। साहुवाला प्रथम गांव एक ऐसा गांव है जहां पर सबसे अधिक हादसे हुए हैैं। ऐसे ही हालात अन्य चार गांव डिंग, ओढां, चोरमार खेड़ा और सावंत खेड़ा की भी हैं। डिंग में भी ऐसे ही हालात हैं, हाईवे के दोनों और आबादी है और एक ओर पंजाब की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग भी है। जैसे ही हाईवे से पंजाब की ओर जाने वाले वाहन मुड़ते हैं या पंजाब की ओर से आने वाले वाहन हाईवे पर आते हैं तो हादसे की संभावना ज्यादा होती है।

Advertisement

Advertisement