सांसद सैलजा ने प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं को बांधी राखी
रक्षाबंधन के पवित्र एवं पावन त्योहार पर लोकसभा सांसद बहन कुमारी सैलजा के अर्बन एस्टेट स्थित आवास पर प्रदेशभर से काफी संख्या में नेता व कार्यकर्ता पहुंचे और उनसे राखी बंधवाई। कुमारी सैलजा ने सभी को राखी बांधी व तिलक लगाकर उनका मुंह मीठा करवाया।
उन्होंने कहा कि त्योहार हमारे जीवन में नई ऊर्जा का संचार करते हैं। पूरे प्रदेश के कोने-कोने से राखी बंधवाने पहुंचे सभी बंधुओं का मैं हृदय की गहराइयों से धन्यवाद व्यक्त करती हूं। सभी को शुभकामनाएं देते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि आपका स्नेह इसी प्रकार बना रहे ईश्वर से यही मेरी प्रार्थना है। उन्होंने सभी की लंबी आयु व स्वस्थ जीवन की कामना की। कुमारी सैलजा ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक है। यह त्योहार भारतीय संस्कृति में बहुत महत्वपूर्ण है और इसे बड़े उत्साह और प्रेम के साथ मनाया जाता है। राखी का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने और उनके बीच के बंधन को और भी गहरा करने का अवसर प्रदान करता है।