मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सांसद किरण ने लिफ्ट इरीगेशन व्यवस्था के प्रोजेक्ट की रखी आधारशिला, 22 गांवों को होगा लाभ

परियोजना में 21 फुट पानी को किया जा रहा लिफ्ट : चौधरी
Advertisement

भिवानी, 6 जुलाई (हप्र)दक्षिण हरियाणा के ऊंचाई में स्थित रेगिस्तानी क्षेत्र में फसलों की सिंचाई के लिए वर्ष 1970 में शुरू की गई जल उठान सिंचाई परियोजना (लिफ्ट इरीगेशन) को फिर से नए सिरे से तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

इसको लेकर राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने रविवार को चौ. बंसीलाल कैनाल, जिसे पहले जुई फीडर कहा जाता था से लिफ्ट इरीगेशन जीर्णोद्वार के लिए आधारशिला रखी। इस योजना पर केंद्र व राज्य सरकार के सिंचाई विभाग द्वारा 33 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। किरण ने इस स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Advertisement

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने बताया कि वर्ष 1970 में चौ. बंसीलाल ने तत्कालीक प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सहयोग से ऊंचाई पर स्थित मरूस्थलीय क्षेत्रों में सिंचाई के लिए लिफ्ट इरीगेशन व्यवस्था की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि जहां पहले फसल भी पैदा नहीं होती थी, वहां पर आज स्ट्रॉबेरी की खेती होती है।

उन्होंने कहा कि जुई वॉटर सर्विस डिविजन भिवानी के तहत लगभग 27 किलोमीटर से अधिक के कैनाल सिस्टम को 32 करोड़ 95 लाख रूपये खर्च करके दुरूस्त किया जाएगा। इससे लगभग कैरू ब्लॉक के गांव लोहानी, ललहाना, ढ़ाणी शंकर, गोलागढ़, जुई, बिजलानवास सहित 22 गांवों को सीधा फायदा होगा। इस परियोजना के तहत पानी को लगभग 21 फुट लिफ्ट करके ऊंचाई में बनाई गई नहरों में डाला जाएगा।

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि बिहार के किसी अधिकारी को यहां तहसीलदार बनाए जाने को मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। चाहे बिहार हो या बंगाल हो, महाराष्ट्र हो या दिल्ली हो। यह विपक्षी दलों की शून्य सोच का परिणाम है कि वह बगैर मुद्दों की बातों को तूल दे रहे है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने संगठन की तरफ ध्यान देना चाहिए, जो अभी तक नहीं बन पाया है। हरियाणा में बदमाशी बढऩे के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बदमाशों की सफाई के लिए सख्त आदेश दिए है। जल्द ही यह बात बदमाशों की भी समझ में आ जाएगी। इस अवसर पर एडवोकेट अमरसिंह, हरीसिंह सांगवान, जयसिंह वाल्मीकि, सुखबीर पंघाल, वासु शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news