Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सांसद ने आरओबी चालू करने की दी डेडलाइन

30 जून तक चालू हो जाना चाहिए आरओबी : सांसद धर्मवीर सिंह
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में एक सभा में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते सांसद धर्मवीर सिंह। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 28 मई (हप्र)

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मवीर सिंह ने रेल अंडरपास श्रीजीतूवाला द्वारा स्थानीय विकास धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों की क्लास लगाई और जीतू वाला आरओबी निर्माण का कार्य 30 जून तक हर स्थिति में पूरा करने की डेडलाइन दी। सांसद धर्मबीर सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिनोद रोड पर जो बिजली के खंभे रोड बनाने में अड़चन डाल बन रहे हैं, उन्हें हटाने का काम तुरंत शुरू कर दें। खंभों की वजह से रूकावटें नहीं आनी चाहिए। पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि क्षेत्र के लिए पानी कि नियमित पर्याप्त सप्लाई का प्रबंध किया जाए तथा नए वाटर बूस्टिंग पंप स्थापित करने का तुरंत प्रभाव से एस्टीमेट बना कर उन्हें अवगत कराए।

Advertisement

उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि शिलान्यास हुई सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से करवाकर बरसात से पहले तैयार किया जाना चाहिए, किसी प्रकार कि कोताही नहीं बरती जाए। एक सभा में सांसद चौ. धर्मवीर ने आग्रह किया कि जिन लोगों ने घर या दुकान के आगे अवैध अतिक्रमण किया हुआ है, वो अपने आप हटा लें यदि सरकार हटाएगी तो खर्चा लगेगा। इस बारे किसी की सिफारिश नहीं चलेगी।

क्षेत्रवासियों ने समस्याओं के समाधान एवं विकास कार्यों बारे सात सूत्रीय मांगपत्र सांसद, विधायक, भाजपा जिला अध्यक्ष, नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह, उप-प्रधान प्रतिनिधि संदीप सिंह तंवर को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में नया वाटर बूस्टिंग स्टेशन बनाने, क्षेत्र की बिजली सप्लाई सांगवान 33 केवी पावर हाउस में बदल कर बापोड़ा पावर हाउस से जोड़ने, शिलान्यास किए सड़कों के दोनों तरफ फुटपाथ बनाने, रेलवे स्टेशन पर पश्चिम साइड में टिकट खिड़की खोलने, सरकारी स्कूल के जर्जर हुए भवन को नया बनाने, लड़कियों के लिए 12 का स्कूल बनवाने, जीतू वाला ओवरब्रिज निर्माण निश्चित समयावधि में पूरा करने, तोशाम ओवरब्रिज से रेलवे पुलिस चौकी तक सडक़ को बनवाने, जिला परिषद की करोड़ों रुपए कि भुमि से अवैध कब्जा हटवाने की मांग कि गई।

समारोह को विधायक घनश्याम सर्राफ, भाजपा जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कौशिक, नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह, उप प्रधान प्रतिनिधि संदीप सिंह तंवर, शिवकुमार गोठवाल पार्षद, अनिल कुमार पार्षद प्रतिनिधि, रोहतास वर्मा संयोजक महापंचायत, कैप्टन राजा सिंह तंवर, रामबीर सिंह, एडवोकेट राकेश पंवार प्रधान आरडब्ल्यूए, दलबीर उमरा, सुरेश बंसल आदि ने संबोधित किया।

Advertisement
×