सांसद धर्मबीर सिंह ने लोकसभा में उठाया किसानों का मुद्दा
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने लोकसभा में जिला भिवानी और चरखी-दादरी के किसानों की फसल बीमा योजना के तहत कपास फसल-2023 की 300 करोड़ रुपये की क्लेम राशि दिलाने की मांग उठाई।
उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत में छेम्मा नाम की कंपनी रजिस्टर्ड की गई। जिसने भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के किसानों के 300 करोड़ रुपये की क्लेम धनराशि का गबन किया है। सांसद ने कहा कि किसान अब लगातार उस क्लेम धनराशि की मांग के लिए धरना दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 20 अगस्त 2024 को प्रदेश स्तरीय कमेटी की बैठक कर खानापूर्ति की गई, तब प्रदेश में चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता लगी हुई थी। केवल खानापूर्ति की बैठक करके किसानों काे 300 करोड़ रुपये की क्लेम धनराशि का गोलमाल किया गया। उसमें तकनीकी दृष्टि से सर्वे की प्रक्रिया अपनाई गई, जिसमें कपास की फसल को कुछ और फसल दिखाकर गोलमाल किया है, जबकि जिला स्तरीय कमेटी ने भी कपास फसल के फसल बीमा क्लेम की मांग की स्वीकृति के लिए प्रदेश सरकार को भिजवाई थी।
उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री से मांग की कि जिला भिवानी और चरखी के किसानों के 300 करोड़ रुपये की कपास फसल का क्लेम यथाशीघ्र दिलवाया जाए। बीमा कम्पनी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।