ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए सांसद धर्मबीर ने दी राशि

सीबीएसई क्लस्टर-15 में तीन दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन राव नेतराम पब्लिक स्कूल सलीमपुर में किया गया। भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे। वहीं पूर्व विधायक सीताराम, जिला खेल अधिकारी नरेन्द्र कुंडू व एईओ रमेश...
अटेली में राव नेतराम पब्लिक स्कूल सलीमपुर में खो-खो प्रतियोगिता के खिलाड़ियों से बातचीत करते सांसद धर्मबीर। -निस
Advertisement

सीबीएसई क्लस्टर-15 में तीन दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन राव नेतराम पब्लिक स्कूल सलीमपुर में किया गया। भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे।

वहीं पूर्व विधायक सीताराम, जिला खेल अधिकारी नरेन्द्र कुंडू व एईओ रमेश कुमार, आरती राव सरपंच सलीमपुर, जिला अध्यक्ष यतेन्द्र राव भी विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रतियोगिता में 30 टीमों के लगभग 900 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

Advertisement

इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन संजय गोयल, राकेश कुमार, रिटायर्ड सूबेदार दलीप सिंह, डीपीई बिजेंद्र शर्मा, आब्जर्वर सूरत सिंह सहित अनेक डीपीई व खिलाड़ी मौजूद रहे। विद्यालय प्राचार्य अनिता देवी ने बताया कि यह प्रतियोगिता 26 जुलाई से 28 जुलाई के बीच विद्यालय परिसर में होगी। स्कूल के चेयरमैन सुभाष यादव ने सभी अभिनंदन किया। इस प्रतियोगिता के अंडर-19 में कल्पना चावला स्कूल सोनीपत, देवयानी स्कूल बेवल, आईडी स्कूल रोहतक सहित 11 टीम व अंडर-17 में आनंद स्कूल भिवानी, नालंदा स्कूल सांपला, एचडी ग्रीन स्कूल झज्जर सहित 23 टीमें तथा अंडर-14 की पूल प्रथम में जीबीएल स्कूल फरीदाबाद, आरपीएस स्कूल नारनौल, कृष्णा स्कूल कोसली सहित व पूल द्वितीय में आनंद स्कूल भिवानी, रायल स्कूल गुरुग्राम, एसवी स्कूल सांपला शामिल किए गए हैं।

Advertisement