Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मेडिकल कॉलेज का अधिकांश काम पूरा, इसी सत्र से शुरू होने की उम्मीद : आरती राव

नामकरण को लेकर धरने पर बैठे लोगों से मिलीं स्वास्थ्य मंत्री, आश्वासन दिया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
आरती राव
Advertisement
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बृहस्पतिवार को महर्षि च्यवन ऋषि मेडिकल कॉलेज कोरियावास का दौरा किया। उन्होंने कहा कि इसी सत्र से मेडिकल काॅलेज में कक्षाएं शुरू होने की पूरी संभावना है। राव ने मेडिकल कॉलेज कोरियावास में ओपीडी शुरू होने के बाद पहली बार दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के साथ-साथ कॉलेज से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक भी की। वहीं पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कॉलेज का अधिकांश कार्य पूरा हो गया है। उन्हें उम्मीद है कि इसी सत्र से यहां पर एमबीबीएस व अन्य कोर्सों की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इसके लिए कॉलेज की तरफ से सभी तैयारियां हो गई हैं। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने मेडिकल कॉलेज के बाहर कॉलेज का नाम महर्षि च्यवन ऋषि से बदलकर राव तुलाराम रखने की मांग को लेकर धरना दे रहे ग्रामीणों से भी मुलाकात की। धरना कमेटी के विकास यादव ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे इस बारे में जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मेडिकल कॉलेज का नाम राव तुलाराम के नाम से करवाने की सिफारिश करेंगी।अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

स्वास्थ्य मंत्री ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान नसीबपुर की धरती पर राव तुलाराम के नेतृत्व में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ जोरदार विद्रोह हुआ था। उन्होंने कहा कि यह वह भूमि है, जहां एक ही दिन में सबसे बड़ी शहादत हुई थी, जिसमें तमाम वीर सपूतों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। आरती सिंह राव ने कहा कि महान शहीदों का बलिदान और उनकी शौर्य गाथाएं हमेशा याद रखी जाएंगी और आने वाली पीढ़ियों को देश प्रेम और बलिदान की प्रेरणा देती रहेंगी। उन्होंने कहा कि ऐसे वीर शहीदों के त्याग और बलिदान के कारण ही आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह स्थान देश के स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण अध्याय है।

Advertisement

एमसीएमसी बेहतरीन मेडिकल कॉलेज

आरती राव ने कहा कि हरियाणा में मेडिकल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एमबीबीएस सीटों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। 2014 में जहां 700 सीटें थी, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 2185 हो गई है और भविष्य में इसमें और वृद्धि होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य बजट में लगातार वृद्धि कर रही है, जो स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उज्जवल दृष्टि योजना के बारे में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह योजना हरियाणा में पहली बार लागू की गई है। इसमें पूरे राज्य में मुफ्त चश्मे वितरित किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने इससे पहले मेडिकल कॉलेज भवन के शैक्षणिक ब्लॉक में अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने चिकित्सा विंग तथा छात्रावास का भी निरीक्षण किया।

राव का तजुर्बा दिग्विजय सिंह की उम्र से ज्यादा : आरती राव

जजपा के युवा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला की ओर से दिए बयान कि राव इंद्रजीत सिंह को दक्षिणी हरियाणा के हितों को देखना चाहिए तथा अपनी ताकत को पहचानना चाहिए के प्रति आरती सिंह राव ने कहा कि दिग्विजय सिंह की जितनी उम्र है, उसके दोगुना से अधिक राव इंद्रजीत सिंह को तजुर्बा है। अगर उन्होंने दिग्विजय सिंह चौटाला की सलाह मानी तो उनके जैसा ही हाल हो जाएगा। इस मौके पर विधायक ओमप्रकाश यादव, निदेशक यशवेंद्र सिंह, उप निदेशक डा. मालती, मेडिकल कॉलेज कोरियावास के निदेशक डा. पवन गोयल, सीएमओ डा. अशोक कुमार, संदीप यादव नीरपुर, सोमेश यादव, बाबू लाल पटीकरा, सतीश उर्फ बबली सिहार, मनोज सेकवाल, राजेंद्र सरपंच भुंगारका, विकास बडकोदा, पीआरओ नवीन यादव समेत अनेक लोग मौजूद थे।

Advertisement
×