‘शिवरात्रि पर चढ़ेगी एक हजार से ज्यादा कांवड़’
भगवान शिव के प्रिय सावन माह में आने वाले शिवरात्रि पर्व को शहर व जिलाभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पर्व के लिए जहां मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं, वहीं शिव भक्त भी जिला में कांवड़ लेकर पहुंचने लगे हैं। इस बार शिवरात्रि पर्व 23 जुलाई को मनाया जाएगा। दो दिन से डाक कांवड़ियों ने भी छोटी काशी से हरिद्वार के लिए प्रस्थान शुरू कर दिया है। छोटी काशी के प्रसिद्ध जोगीवाला शिव मंदिर धाम में कांवड़ियों के ठहरने, खाने, पीने की व्यवस्था महंत वेदनाथ महाराज द्वारा की गई है । इस मौके पर महंत वेदनाथ ने बताया कि भिवानी में शिवरात्रि पर्व पर 1000 से अधिक कांवड़ चढ़ाए जाने की संभावना है। शिव भक्त एवं श्रद्धालु नियमों का कठोरता से पालन करते हुए हरिद्वार, गोमुख व नीलकंठ से कावड़ लाकर शहर के जोगीवाला शिव मंदिर के अलावा अपने आसपड़ोस के मंदिरों व शिवालयों में गंगाजल चढ़ाएंगे।