67% से अधिक छात्राओं में मिली रक्त की कमी
रोहतक (हप्र):
दूध दही का खाणा की कहावत हरियाणा में बेमानी लग रही है। यहां दूध दही के खाने वालों को पैदा करने वाली भविष्य की जननी बेटियों में खून की कमी के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। जिला के 9 कॉलेजों की 1271 छात्राओं की एनिमिया जांच में 66% छात्राओं में खून की कमी पाई गई है। उससे भी चिंताजनक बात यह है कि छात्राओं में हीमोग्लोबिन की मात्रा आठ से भी कम पाई गई है।
एनीमिया फ्री अभियान के संयोजक रक्तदाता अजय हुड्डा ने बताया कि सुनो नहरों की पुकार मिशन के मुख्य संरक्षक डॉ. जसमेर सिंह के मार्गदर्शन में मिशन द्वारा स्वास्थ विभाग और जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से चलाए गए अभियान में जिले के 9 कॉलेजों की 1271 छात्राओं की एनिमिया जांच कर उचित परामर्श व दवाईयां वितरित की गई। जांच में 837 छात्राओं में रक्त की कमी पाई गई और 434 छात्राओं में रक्त पूर्ण पाया गया। वहीं 91 छात्राओं में हीमोग्लोबिन 8 से भी कम पाया गया।