मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नैतिक मूल्य विद्यार्थी जीवन के आधार स्तंभ : घनश्याम सर्राफ

वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में विद्यालय की नवनिर्वाचित प्रबंधकारिणी समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विधायक घनश्यामदास सर्राफ, उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, महासचिव बृजलाल...
भिवानी में सोमवार को वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम के दौरान विधायक घनश्याम सर्राफ एवं अन्य पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में विद्यालय की नवनिर्वाचित प्रबंधकारिणी समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विधायक घनश्यामदास सर्राफ, उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, महासचिव बृजलाल सर्राफ, कोषाध्यक्ष सुंदरलाल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष के.के. मोहता, शिवरतन गुप्ता, पूर्व कोषाध्यक्ष विजय किशन अग्रवाल, समिति के सम्मानित सदस्यों प्रवीण गर्ग व पवन अग्रवाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Advertisement

इस अवसर पर अध्यक्ष विधायक घनश्याम दास सर्राफ ने कहा कि शिक्षा और शिक्षक जीवन के दो महत्वपूर्ण आधार हैं। शिक्षा हमें लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करती है और शिक्षक उस लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करता है। उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि विद्यालय को ऊंचाइयों तक ले जाने का श्रेय अध्यापकवर्ग को जाता है, परंतु बिना सुविधाओं के कोई उपलब्धि हासिल नहीं की जा सकती।

महासचिव बृजलाल सर्राफ ने कहा कि जीवन में संस्कार और संस्कृति अमूल्य हैं। विद्यार्थी में इनका विकास शिक्षक ही कर सकते हैं, अत: संस्कारों को शिक्षा का एक अभिन्न अंग बनाते हुए विद्यार्थियों को भावी जीवन के लिए तैयार करें ताकि ये देश व समाज के विकास में अपना योगदान दे सकें। कोषाध्यक्ष सुंदरलाल अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय हर विद्यार्थी को ऐसा वातावरण उपलब्ध कराए जिससे अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिला कर संतुष्टि प्राप्त करें।

Advertisement
Show comments