ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

स्टेट एथलीट प्रतियोगिता में मोनिका ने जीता गोल्ड

गांव खेड़ी बत्तर निवासी एथलेटिक्स खिलाड़ी मोनिका ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। खिलाड़ी ने प्रतियोगिता की बाधा दौड़ में दम दिखाते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है। इस उपलब्धि पर क्षेत्र के खेल प्रेमियों में...
चरखी दादरी के गांव खेड़ी बत्तर की निवासी मोनिका को गोल्ड मेडल से सम्मानित करते अतिथि। -हप्र
Advertisement

गांव खेड़ी बत्तर निवासी एथलेटिक्स खिलाड़ी मोनिका ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। खिलाड़ी ने प्रतियोगिता की बाधा दौड़ में दम दिखाते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है। इस उपलब्धि पर क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने उन्हें जीत की बधाई दी है।

बता दें कि करनाल के कर्ण स्टेडिय में 15 व 16 जुलाई को आयोजित हरियाणा स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मोनिका ने 400 मीटर बाधा दौड़ 1.02 मिनट में पूरी कर गोल्ड मेडल हासिल किया। खिलाड़ी मोनिका के भाई कुलदीप ने बताया कि वह पहले भी स्टेट व नेशनल प्रतियोगिताओं शानदार प्रदर्शन कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी है। ग्रामीण पवन, प्रभुराम, बिजेंद्र, ओमप्रकाश ने मोनिका के ज्जवल भविष्य की कामना की।

Advertisement

Advertisement