चेट शो ‘स्पीकअप’ पर नजर आएंगे मोहित मित्तल
सिरसा, 22 अप्रैल (हप्र)
अवार्ड विनर लेखक एवं डायरेक्टर विपिन अग्निहोत्री के चैट शो ‘स्पीकअप’ पर जल्द ही सिरसा का बेटा मोहित मित्तल नजर आएगा। इस शो का प्रसारण अमेजन प्राइम पर किया जाएगा, जोकि इंडिया के साथ-साथ यूएसए व यूके में भी दिखाया जाएगा। सिरसा के प्रमुख इलेक्शन एनालिस्टिक रमन मित्तल के बेटे मोहित मित्तल का चैट शो स्पीकअप के लिए चयन किया गया है। इस शो के लिए देशभर से मात्र 12 प्रतिभाओं का चयन किया गया है, जिनके साथ डायरेक्टर विपिन अग्निहोत्री विभिन्न विषयों पर वार्ता करेंगे। इस चेट शो में मोहित वास्तु और एस्ट्रोलॉजी पर चर्चा करेंगे। उनकी शूटिंग पूरी हो चुकी है।
यहां वर्णनीय है कि मोहित मित्तल एलएलबी में गोल्ड मेडिलिस्ट है और उन्होंने एलएलएम की शिक्षा लंदन में हासिल की। इसके बाद उन्होंने वास्तुशास्त्र और एस्ट्रोलॉजी में गहन अध्ययन किया। उनकी बहुमुखी प्रतिभा, विषय पर उनकी गजब की पकड़ और सोशल मीडिया पर उनके हजारों प्रशंसकों को देखते हुए डायरेक्टर विपिन अग्रिहोत्री ने स्वयं मोहित मित्तल से संपर्क साधा।