मोदी का कार्यकाल हर लिहाज से ऐतिहासिक : टेकराम कंडेला
जींद, 19 जून (हप्र)
हरियाणा सहकारी श्रम निर्माण प्रसंघ के पूर्व चेयरमैन एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता टेकराम कंडेला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 वर्ष का कार्यकाल विकसित भारत की दिशा में बहुत अहम रहा है और यह ऐतिहासिक कालखंड साबित हुआ।
टेकराम कंडेला ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू कर पीएम मोदी ने देश को आगे बढ़ाया है। इस दौरान तीन तलाक और आर्टिकल 370 को तोड़कर, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना ,सड़कों का निर्माण आदि अनेक प्रकार के कार्य करके देश को मोदी ने विकास की ओर बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व सीएम केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में बिना पर्ची खर्ची के नौकरी व हरियाणा का सम्मान विकास कर हरियाणा की राजनीति की दशा व दिशा को बदला। इसी प्रकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी किसान, मजदूर, गरीब आदमी के हितों के लिए रात-दिन कार्य कर रहे हैं। सीएम सैनी ने सभी फसलों पर एमएसपी देकर किसानों का भला किया है। कंडेला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के हाथों में देश हर तरह से मजबूत और सुरक्षित है। ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में घुसकर करारा सबक पीएम मोदी के नेतृत्व वाले नए भारत ने सिखाया है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कंडेला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 60 वर्ष के कार्यकाल में परिवारवाद, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के अलावा कुछ नहीं किया।
कंडेला ने पंजाब पर बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के राज से पंजाब के लोग पूरी तरह से तंग आ चुके हैं। किसानों को वहां पर किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिल रही है। आने वाले विधानसभा चुनाव में पंजाब में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।