मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मोदी सरकार ने बलिदानियों व शहीदों के सपनों को साकार किया : धनखड़

झज्जर, 29 जून (हप्र) डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आजादी के बाद देश की एकता और अखंडता के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। उन्होंने कश्मीर को लेकर “नहीं चलेगा एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान”...
Advertisement

झज्जर, 29 जून (हप्र)

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आजादी के बाद देश की एकता और अखंडता के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। उन्होंने कश्मीर को लेकर “नहीं चलेगा एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान” का नारा दिया था। केंद्र सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार किया है। हम भाग्यशाली है कि हमने श्यामा प्रसाद के सपनों को साकार होते देखा है। मोदी सरकार के सेवाकाल के 11 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे होने पर देश और प्रदेश भर में आयोजित हो रहे कार्यक्रम की श्रृंखला के अंतर्गत आज जिला भर में कार्यक्रम हुए। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ गांव खेड़का गुर्जर में पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ पौधरोपण किया, मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात को सुना , 70 वर्ष की आयु से अधिक आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए और बीपीएल परिवारों को प्लॉट की रजिस्ट्री सौंपी। धनखड़ ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर क्षेत्र की सरदारी ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ का स्वागत किया।

Advertisement

एक पौधा वीर जवान के नाम : राव नरबीर सिंह

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने रविवार को कहा कि सेना में हर दसवां सैनिक हरियाणा से है, यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की बहादुरी और संकल्प का प्रतीक है, जिसकी सफलता ने समूचे देश को गौरवान्वित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इसका उल्लेख करते हुए, जवानों की स्मृति में पौधारोपण कर राष्ट्र को प्रकृति और पर्यावरण के प्रति सजग रहने का संदेश दिया है। राव नरबीर सिंह ने हरियाणावासियों से अपील की कि वे वन महोत्सव पर प्रदेश के वीर जवानों की स्मृति में अधिक से अधिक पौधारोपण करें। उन्होंने स्वयं चरखी दादरी से ‘एक पेड़ मा के नाम—2 अभियान की शुरुआत कर लोगों को इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण पर्यावरण असंतुलन एक वैश्विक चिंता बन चुका है और हमें प्रकृति के साथ अपने रिश्तों को फिर से मजबूत करना होगा।

Advertisement
Show comments