विधायक विनोद भयाना ने झाड़ू लगाकर किया श्रमदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में हांसी में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक विनोद भयाना ने अभियान का नेतृत्व करते हुए बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर चौक पर श्रमदान करते हुए झाड़ू लगाई और स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता एवं राष्ट्रहित के कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। अभियान के शुभारंभ मौके पर नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी, तथा युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया। विधायक विनोद भयाना ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन का हर क्षण राष्ट्र निर्माण और सेवा को समर्पित है। उनके 75वें जन्म दिवस के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्तूबर, 2025 तक क्षेत्र में अनेक जन सरोकारों से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। विधायक भयाना ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे इन राष्ट्रहितैषी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और राष्ट्र को और अधिक सशक्त, स्वावलंबी और स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। इस अवसर पर मौजूद सभी लोगों ने स्वच्छता और सेवा कार्यों को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया और प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्म दिवस को सेवा और समर्पण पर्व के रूप में मनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भाजपा युवा जिला अध्यक्ष सुखविंदर जाखड़, विनोद सैनी, मंडल अध्यक्ष तनुज खुराना, सोनू जांगड़ा, रमेश नायक, सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।