विधायक विनेश फोगाट ने जांची फुटपाथ निर्माण कार्य की खामियां
जींद (जुलाना), 24 जनवरी (हप्र) जुलाना कस्बे में नगर पालिका द्वारा हांसी रोड पर 50 लाख रुपये की लागत से 800 मीटर लंबे फुटपाथ को पक्का किया जा रहा है। जुलाना हलके के गांवों का दौरा कर रही कांग्रेस विधायक...
जींद (जुलाना), 24 जनवरी (हप्र)
जुलाना कस्बे में नगर पालिका द्वारा हांसी रोड पर 50 लाख रुपये की लागत से 800 मीटर लंबे फुटपाथ को पक्का किया जा रहा है। जुलाना हलके के गांवों का दौरा कर रही कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने फुटपाथ का निरीक्षण किया तो उन्हें इसके निर्माण में काफी खामियां नजर आई। विधायक ने मौके पर नपा जेई को बुलाकर फुटपाथ को उखड़वाया और सैंपल लेने के लिए माप किया। माप करने पर फुटपाथ में रोड़ा कम मिलने पर जेई को जमकर फटकार लगाई। विधायक ने जेई से पूछा कि इसमें कितने इंच रोड़ा डाला गया है तो जेई ने कहा कि कागजों में 8 इंच है, लेकिन औसतन 7 इंच तक रोड़ा डाला गया है। जांच में पाया कि रोड़ा तीन इंच से भी कम डाला गया था। जिस पर विधायक ने जुलाना नगरपालिका सचिव पूजा साहू से फोन पर बात की। विधायक ने कहा कि फुटपाथ के निर्माण में रोड़ा कम डाला गया है तो सचिव ने बताया कि उन्हें रिपोर्ट दी गई है कि पूरा माल डाला जा रहा है। विधायक ने कहा कि माल पूरा नहीं डाला गया है। आप मौके पर पहुंचकर जांच करो। विधायक ने जेई से पूछा कि आपकी देख रेख में काम चल रहा है तो आपने जांच क्यों नहीं की। जेई ने कहा कि जो भी उच्चाधिकारी आदेश देंगे, रोड़े को पूरा कर दिया जाएगा। विधायक ने कहा कि अब फुटपाथ पूरा बनने वाला है, तीन जगह जांच की गई है, तीनों में रोड़ा कम मिला है। इसपर जेई ने कहा कि वो इसे पूरा करवा देंगे।

