मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक उमेद पातुवास ने सरसों की खरीद का जायजा लिया, दिये निर्देश

चरखी दादरी, 30 मार्च (हप्र) विधायक उमेद पातुवास ने रविवार को बाढड़ा की अनाज मंडी पहुंचकर सरसों खरीद का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जहां अधिकारियों को खरीद कार्य में तेजी लाने का दिशा निर्देश दिया वहीं कहा कि किसानों...
चरखी दादरी की बाढड़ा अनाजमंडी में रविवार को सरसों खरीद का जायजा लेते विधायक उमेद पातुवास। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 30 मार्च (हप्र)

विधायक उमेद पातुवास ने रविवार को बाढड़ा की अनाज मंडी पहुंचकर सरसों खरीद का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जहां अधिकारियों को खरीद कार्य में तेजी लाने का दिशा निर्देश दिया वहीं कहा कि किसानों को कोई परेशानियां नहीं आनी चाहिए।

Advertisement

विधायक उमेद पातुवास ने भाजपा युवा नेता मोहित चौधरी के साथ मंडी का जायजा लेने के दौरान खरीद एजेंसियों से अब तक खरीद की जानकारी ली तथा खरीद कार्य में ढिलाई पर उनको सख्त नसीहत दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सरसों, गेहूं एक एक दाने की खरीद के लिए वचनबद्ध है लेकिन खरीद एजेंसियां इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरते। इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर हड़ौदी, चेयरमैन सुधीर चांदवास, शमशेर पंचगावां, हनुमान शर्मा, अशोक कादमा, सतपाल श्योराण, प्रदीप बाढड़ा व अजय चाहार इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments