Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधायक उमेद पातुवास ने सरसों की खरीद का जायजा लिया, दिये निर्देश

चरखी दादरी, 30 मार्च (हप्र) विधायक उमेद पातुवास ने रविवार को बाढड़ा की अनाज मंडी पहुंचकर सरसों खरीद का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जहां अधिकारियों को खरीद कार्य में तेजी लाने का दिशा निर्देश दिया वहीं कहा कि किसानों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चरखी दादरी की बाढड़ा अनाजमंडी में रविवार को सरसों खरीद का जायजा लेते विधायक उमेद पातुवास। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 30 मार्च (हप्र)

विधायक उमेद पातुवास ने रविवार को बाढड़ा की अनाज मंडी पहुंचकर सरसों खरीद का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जहां अधिकारियों को खरीद कार्य में तेजी लाने का दिशा निर्देश दिया वहीं कहा कि किसानों को कोई परेशानियां नहीं आनी चाहिए।

Advertisement

विधायक उमेद पातुवास ने भाजपा युवा नेता मोहित चौधरी के साथ मंडी का जायजा लेने के दौरान खरीद एजेंसियों से अब तक खरीद की जानकारी ली तथा खरीद कार्य में ढिलाई पर उनको सख्त नसीहत दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सरसों, गेहूं एक एक दाने की खरीद के लिए वचनबद्ध है लेकिन खरीद एजेंसियां इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरते। इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर हड़ौदी, चेयरमैन सुधीर चांदवास, शमशेर पंचगावां, हनुमान शर्मा, अशोक कादमा, सतपाल श्योराण, प्रदीप बाढड़ा व अजय चाहार इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement
×