Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधायक उमेद पातुवास ने स्वच्छता प्रहरियों को भेंट की ई-रिक्शा

चरखी दादरी, 2 जून (हप्र) विधायक उमेद पातुवास ने सोमवार को स्वच्छ भारत स्वच्छ बाढड़ा मिशन के तहत विधानसभा क्षेत्र के दस गांवों के सफाई कर्मियों व ग्राम पंचायतों को आधुनिक ई रिक्शा सौंपकर सभी ग्रामीणों को पोलीथीन मुक्त व...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चरखी दादरी, 2 जून (हप्र)

विधायक उमेद पातुवास ने सोमवार को स्वच्छ भारत स्वच्छ बाढड़ा मिशन के तहत विधानसभा क्षेत्र के दस गांवों के सफाई कर्मियों व ग्राम पंचायतों को आधुनिक ई रिक्शा सौंपकर सभी ग्रामीणों को पोलीथीन मुक्त व स्वच्छ वातावरण बनाने का आह्वान किया।

Advertisement

विधायक उमेद पातुवास ने सोमवार को गांव गोठड़ा, चिड़िया, घसौला, बालरोड़, नांधा, भांडवा, खोरड़ा, आदमपूर, मांढी हरिया व पंचगावां में सफाई कर्मियों व ग्राम पंचायतों को ई रिक्शा सौंपते हुए कहा कि क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाने का सरकार का ध्येय है।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील हड़ौदी, शमशेर पंचगावां, सतीश भांडवा, संदीप बाढड़ा, सुनील पिलानिया, राकेश बाढड़ा, देवराज शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement
×