विधायक उमेद पातुवास ने सुनी जनसमस्याएं, समाधान के दिए निर्देश
चरखी दादरी, 12 मई (हप्र) भाजपा के बाढड़ा विधायक उमेद सिंह पातुवास ने सोमवार को अपने निवास स्थान पर खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान समस्या लेकर पहुंचे लोगों को समाधान का आश्वासन दिया है। विधायक उमेद...
Advertisement
चरखी दादरी, 12 मई (हप्र)
भाजपा के बाढड़ा विधायक उमेद सिंह पातुवास ने सोमवार को अपने निवास स्थान पर खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान समस्या लेकर पहुंचे लोगों को समाधान का आश्वासन दिया है।
Advertisement
विधायक उमेद पातुवास ने अपने निवास स्थान पर खुला दरबार लगातार लोगों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि प्रदेश की नायब सैनी सरकार द्वारा हर क्षेत्र में विकास को आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में बाढड़ा हलका में विकास परियोजनाएं धरातल पर लागू की जा रही हैं। इस दौरान बाढड़ा हलके के लोगों ने बिजली, पानी, गली निर्माण, जलभराव आदि समस्याएं विधायक के समक्ष रखी। इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि संबंधित अधिकारियों से बात कर जल्द इनका समाधान करवाया जाएगा।
Advertisement