विधायक सुनील सांगवान ने विधानसभा में उठाए किसान, शिक्षा सहित विकास के मुद्दे
भाजपा के दादरी विधायक सुनील सांगवान ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा के मानूसन सत्र के दौरान जहां किसानों की बकाया खरीफ फसलों का मुआवजा शीघ्र देने का मामला उठाया वहीं दादरी क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाने के लिए कई परियोजनाओं को धरातल पर लागू करने की बात कही। वहीं दादरी की कनेक्टीविटी दूसरों जिलों से बढ़ाने के लिए दादरी-रोहतक रोड निर्माण शुरू करने व दादरी से झज्जर नेशनल हाईवे को एनएचएआई के साथ मिलकर हरियाणा सरकार के माध्यम से नया निर्माण करने की मांग उठाई है। विधायक ने विधानसभा सत्र में बताया कि हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार द्वारा क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने के लिए अनेक परियोजनाओं को धरातल पर लागू किया है। विधायक ने दादरी जिला बनने के बाद से सफाई कर्मचारियों की कमी का मुद्दा उठाते हुए नई पोस्ट क्रिएट करके भर्ती करने की मांग उठाई।
चरखी दादरी में राजकीय पीजी कॉलेज को लघु सचिवालय की पुरानी बिल्डिंग में शिफ्ट करने, गांव भैरवी के किसान मॉडल स्कूल बिल्डिंग का जीर्णोद्धार के साथ-साथ मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप इसी बिल्डिंग में आर्म्ड फोर्सेज प्रेपरेशन इंस्टीट्यूट जल्द शुरू करने की मांग उठाई। वहीं बौंद कलां को उपमंडल का दर्जा दिलाने के अलावा गांव छपार और भागेश्वरी को उप तहसील का दर्जा दिलाने की मांग की। विधायक ने बताया कि दादरी के विकास को आगे बढ़ाने के लिए 200 बैड का अस्पताल शीघ्र शुरू करने, सिविल अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर स्थापित करने के अलावा विकास कार्यों से संबंधित अनेक मुद्दे उठाए हैं। दादरी के अनेक गांवों के खेतों में जलभराव से निजात दिलाने के लिए ओपन ड्रेन का निर्माण कर ड्रेन नंबर 8 से जोड़ने का मामला भी उठाया गया है।
दादरी शहर के फूल्लू जोहड़, डुंगर खाड़ी के जीर्णोद्धार के अलावा पूर्व सीएम मा. हुकम सिंह पार्क निर्माण बनाने की मांग की है। जिनका संबंधित मंत्रियों व सरकार द्वारा पूरा आश्वासन दिया है। आने वाले समय में सरकार के माध्यम से दादरी क्षेत्र शिक्षा का हब बनेगा और अनेक परियोजनाएं धरातल पर लागू होंगी।