ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विधायक सुनील सांगवान ने नप अधिकारियों के साथ की बैठक

नई सड़क व नाला सफाई अभियान का शुभारंभ किया
चरखी दादरी के भाजपा विधायक सुनील सांगवान।
Advertisement
चरखी दादरी, 19 मई (हप्र)

विधायक सुनील सांगवान ने सोमवार को नगर परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक में बारिश से पहले सीवरेज व अन्य सुविधाएं दुरुस्त करने के आदेश दिए। इसका प्रयोजन बारिश के दिनों में लोगों को परेशानी से बचाना है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि 22 मई को संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग में आगामी विकास कार्यों को लेकर मंथन किया जाएगा।

Advertisement

मीटिंग में अधिकारी विकास कार्यों का खाका तैयार कर साथ लाएं ताकि धरातल पर कार्य शुरू करवाया जा सके। विधायक सुनील सांगवान ने सोमवार को मेजबान चौक से सेक्टरों तक के इंटरलॉक सड़क निर्माण के अलावा शहर में मशीनों के साथ नालों की सफाई कार्य को शुरू कराया। बाद में नगर परिषद कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए बारिश से पहले की व्यवस्थाओं पर मंथन किया। मीटिंग में विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बारिश से पहले सीवर व्यवस्था दुरुस्त हो, नालों की समय पर सफाई करने व रात की शिफ्ट में सफाई का कार्य करवाने के निर्देश दिये। इसके अलावा ग्रीन बेल्ट विकसित करने व विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की। विधायक ने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि इस बार बारिश के दौरान कोई दिक्कतें आई तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी जिम्मेदार होगा।

वहीं सीटीएम जितेंद्र कुमार को निर्देश दिये कि 22 मई को रेस्ट हाउस में बिजली, जनस्वास्थ्य, नगर परिषद व एनएचएआई अधिकारियों की संयुक्त मीटिंग बुलाएं। जिसमें उनकी मौजूदगी में आगामी विकास कार्यों को लेकर चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर नगर परिषद चेयरमैन बक्शी सैनी, वाइस चेयरमैन संदीप फोगाट, नगर परिषद के एक्सईएन सुंदर श्योराण, एमई नरेंद्र तनेजा, सचिव गौरव शर्मा, रविंद्र हुड्‌डा, जेई सौहार्द, नगर पार्षद मनाेज वर्मा, विनोद सिंहमान, नवीन प्रजापति इत्यादि उपस्थित रहे।

 

Advertisement