मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खुले दरबार में विधायक सुनील सांगवान ने सुनीं जनसमस्याएं

भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने रविवार को अपने कैंप कार्यालय में खुला दरबार लगाकर जनता की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निपटारा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने भूमि के लंबित मामलों व दोनों...
चरखी दादरी में रविवार को जनसमस्याएं सुनते विधायक सुनील सांगवान। -हप्र
Advertisement

भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने रविवार को अपने कैंप कार्यालय में खुला दरबार लगाकर जनता की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निपटारा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने भूमि के लंबित मामलों व दोनों पक्षों के कोर्ट में जाने के मामलों पर भी आपसी भाईचारे से निपटाने की पहल करते हुए उनसे मामला वापस लेने की अपील की।

विधायक सुनील सांगवान ने सरपंच व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा ग्राम पंचायतों की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन बारे विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों से तेजी लाने व अधर में लटके प्रस्ताव तुरंत राज्य मुख्यालय में भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि दादरी हलके के विकास के लिए आज हर क्षेत्र में करोड़ों रुपयों रुपयों की विकास योजनाएं चल रही हैं। विकास के क्षेत्र में जितनी डिमांड होगी उतनी ही धनराशि मिलेगी।

Advertisement

विधायक ने कहा कि भाजपा निगरानी समिति और प्रमुख ग्रामीण मिलजुल कर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर पैनी नजर रखें ताकि पारदर्शिता व भ्रष्टाचारमुक्त सोच को बढ़ावा मिले।

उन्होंने कहा कि दादरी के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कभी भी किसी बात की कोई कमी नहीं आने दी। जल्द ही चंडीगढ़ में दादरी के विकास को आगे बढ़ाने के लिए रूपरेखा को तैयार कर उसे धरातल पर लागू करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Advertisement