विधायक सावित्री जिंदल ने उठाई हिसार की समस्याएं
हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने विधानसभा सत्र में हिसार शहर की समस्याओं को गंभीरता से उठाते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से त्वरित कार्रवाई कराए जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हिसार प्रदेश का एक महत्वपूर्ण शहर है और यहां की समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाना बेहद आवश्यक है।
सावित्री जिंदल ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि सेक्टर-33 में प्रस्तावित पावर हाउस का निर्माण शीघ्र पूरा होना जरूरी है ताकि बिजली आपूर्ति बेहतर हो सके और आम जनता को बार-बार हो रही कटौतियों व बिजली संकट से राहत मिले। इसके साथ ही हिसार का टीबी अस्पताल जर्जर अवस्था में है, जिस पर तुरंत ध्यान देकर दुरुस्त कराया जाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि शहर के कई इलाकों जैसे ऑटो मार्केट, सैनियान मोहल्ला, विवेक नगर, मिल गेट, कृष्णा नगर, अर्बन इस्टेट, इंडस्ट्रियल एरिया में सीवरेज जाम की समस्या अत्यंत गंभीर हो गई है। इसी प्रकार महावीर स्टेडियम में जल भराव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, जिसके कारण खेल प्रतिभाओं को परेशानी हो रही है।
इसके अलावा पार्किंग की भारी समस्या को देखते हुए उन्होंने सिटी थाना पार्किंग योजना को भी तत्काल मंजूरी देने की अपील की।