विधायक सांगवान ने अखाड़े में पहलवानों से की मुलाकात, समस्याएं सुन बढ़ाया हौसला
विधायक सुनील सांगवान रविवार को गांव समसपुर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर अखाड़े में पहुंचे, जहां उन्होंने पहलवानों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार के माध्यम से खिलाड़ियों और अखाड़े के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध...
Advertisement
विधायक सुनील सांगवान रविवार को गांव समसपुर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर अखाड़े में पहुंचे, जहां उन्होंने पहलवानों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार के माध्यम से खिलाड़ियों और अखाड़े के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि दादरी क्षेत्र के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के दम पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
विधायक सांगवान ने अखाड़े में पहलवानों की कुश्ती देखी और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ी मिट्टी से निकलकर विदेशों में भी अपना परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने अखाड़े में नया मैट लगवाकर पहलवानों के बीच हुए मुकाबले भी देखे। पहलवानों ने अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखीं, जिनके जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया।
Advertisement
Advertisement
