मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक सांगवान ने पदक विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

हरियाणा ओलंपिक गेम्स के ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में मेडल विजेता खिलाड़ियों को विधायक सुनील सांगवान ने सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे युवा खिलाड़ियों की मेहनत, लगन और उपलब्धियों पर गर्व है। पैंतावास में रानी लक्ष्मीबाई अकादमी के...
चरखी दादरी में पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते विधायक सुनील सांगवान। -हप्र
Advertisement
हरियाणा ओलंपिक गेम्स के ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में मेडल विजेता खिलाड़ियों को विधायक सुनील सांगवान ने सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे युवा खिलाड़ियों की मेहनत, लगन और उपलब्धियों पर गर्व है। पैंतावास में रानी लक्ष्मीबाई अकादमी के पदक विजेता खिलाड़ी अपने कोच चंद्र प्रकाश के साथ रविवार को विधायक सुनील सागवान के निवास पर पहुंचे।

विधायक ने जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास के साथ कोच व खिलाड़ियों को सम्मानित किया। विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि चरखी दादरी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र का मान बढ़ाया। कोच चंद्र प्रकाश ने बताया कि बॉयज कैटेगरी में चरखी दादरी के वार्ड 13 के दो भाइयों अंकुर ने गोल्ड मेडल और अमन चाहर ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।

Advertisement

वहीं गर्ल्स कैटेगरी में हीना फोगाट ने गोल्ड मेडल और भाविका फोगाट ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इन शानदार प्रदर्शनों के दम पर चरखी दादरी ने हरियाणा ओलंपिक के ट्रायथलॉन इवेंट में ओवरऑल चैंपियन का खिताब हासिल किया। कोच ने बताया कि ट्रायथलॉन एक उच्च सहनशक्ति और चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता है, जिसमें खिलाड़ियों को लगातार 750 मीटर तैराकी, 20 किलोमीटर साइक्लिंग, और 5 किलोमीटर दौड़ पूरी करनी होती है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments