खुला दरबार लगा विधायक सांगवान ने सुनीं जन समस्याएं
विधायक सुनील सांगवान ने शनिवार को अपने कैंप कार्यालय में खुला दरबार लगाते हुए लोगों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निपटारा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने बिजली, पानी, सीवर सहित अनेक समस्याओं...
Advertisement
विधायक सुनील सांगवान ने शनिवार को अपने कैंप कार्यालय में खुला दरबार लगाते हुए लोगों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निपटारा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने बिजली, पानी, सीवर सहित अनेक समस्याओं का जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि दादरी हलके के विकास के लिए आज हर क्षेत्र में करोड़ों रुपयों की विकास योजनाएं चल रही हैं। अब तक प्रदेश की नायब सरकार द्वारा करीब 6 सौ करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत की हैं जिन पर कार्य चल रहा है।
Advertisement
विधायक ने कहा कि भाजपा निगरानी समिति और प्रमुख ग्रामीण मिलजुल कर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर पैनी नजर रखें ताकि पारदर्शिता व भ्रष्टाचारमुक्त सोच को बढ़ावा मिले। उन्होंने कहा कि दादरी के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कभी भी किसी बात की कोई कमी नहीं आने दी। जल्द ही दादरी के विकास को आगे बढ़ाने के लिए रूपरेखा को तैयार कर उसे धरातल पर लागू करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
Advertisement
