विधायक राजेश जून ने धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों में की शिरकत
विधायक राजेश जून ने बृहस्पतिवार को हलके में आयोजित धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की।
वे शिव मंदिर बाबा देवतानंद आश्रम बराही में कलश यात्रा, मूर्ति स्थापना के बाद बृहस्पतिवार को हुए भंडारा कार्यक्रम में पहुंचे।
मंदिर कमेटी सदस्यों व ग्रामवासियों ने उनका यहां पहुंचने पर अभिनंदन किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर व पगड़ी बांधकर सम्मान किया। विधायक राजेश जून ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है। इसलिए इस तरह के कार्यक्रम समाज में निरंतर होते रहने चाहिए। विधायक राजेश जून ने बराही के शिव मंदिर बाबा देवतानंद आश्रम में 1 लाख 1 हजार रुपए दान स्वरूप भेंट किये। बराही के बाद विधायक राजेश जून ने शहर के बादली रोड स्थित द शिव टर्बो ट्रक यूनियन द्वारा आयोजित 15वें विशाल भंडारे में शिरकत कर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा स्थल पर नि:शुल्क नेत्र जांच कैम्प भी लगाया गया।