विधायक राजेश जून ने खुला दरबार लगा सुनीं जनसमस्याएं
बहादुरगढ़, 18 मई (निस)
लाइनपार क्षेत्र की पंडित लख्मीचंद धर्मशाला और डा. भीमराव अंबेडकर भवन में विधायक राजेश जून ने आमजन की समस्याएं सुनने के लिए खुला दरबार लगाया। इसमें लाइनपार क्षेत्रवासियों ने गर्मी के मौसम में सप्लाई में गंदा पानी आने और कई कॉलोनियों में कच्ची गलियां कच्ची होने, नाले अवरुद्ध होने, सीवरेज, बिजली, बराही फाटक पर जाम की समस्या समेत कई अन्य समस्याओं से अवगत कराया। विधायक ने मौके पर मौजूद संबंधित विभाग अधिकारियों को आमजन की समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाने के लिए कहा।
रविवार को बहादुरगढ़ के विधायक राजेश जून ने 1 से 10 वार्डों की समस्याएं सुनने के साथ समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ नितिन, जेई दलबीर देशवाल, नगर परिषद से जेई आशीष, आकाश व नीरज, बिजली विभाग से जेई बिजेंद्र मौके पर मौजूद रहे। लाइनपार वासियों ने विधायक को पीने का पानी गंदा आने और बिजली के खंभे व कच्ची गलियां, कॉलोनयों में सीवर ब्लॉक होने समेत अन्य समस्याएं उनके समक्ष रखी। साथ ही लाइनपार वासियों ने बराही फाटक पर लगने वाले जाम व उससे होने वाली दुर्घटनाओं से भी उन्हें अवगत कराया। विधायक राजेश जून ने कहा कि वह सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे। आम नागरिकों की जरूरतें बिजली, पानी, सडक़, सफाई का समाधान बहादुरगढ़ के विकास का पहला कदम होगा। विधायक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को लोगों की जनसमस्याओं के जल्द समाधान करने के लिए कहा।