टीबी मरीजों को विधायक राजबीर फरटिया ने भेंट की राशन किट
भिवानी, 24 फरवरी (हप्र) विधायक राजबीर फरटिया ने कहा कि टीबी से बचाव के लिए सावधानी बरती जानी बेहद जरूरी है। चिकित्सक के संपर्क में रहकर इलाज हासिल करना चाहिए। फरटिया सोमवार को स्थानीय उप-नागरिक अस्पताल में निक्षय दिवस पर...
भिवानी, 24 फरवरी (हप्र)
विधायक राजबीर फरटिया ने कहा कि टीबी से बचाव के लिए सावधानी बरती जानी बेहद जरूरी है। चिकित्सक के संपर्क में रहकर इलाज हासिल करना चाहिए। फरटिया सोमवार को स्थानीय उप-नागरिक अस्पताल में निक्षय दिवस पर टीबी मरीजों को राशन किट भेंट करने के बाद अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने कहा कि लोहारू स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टीबी मुक्त भारत बनाने की दिशा में सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं। यदि किसी प्रकार की परेशानी आती है तो हरसंभव सहयोग किया जाएगा।
विधायक ने उप-नागरिक अस्पताल का निरीक्षण भी किया तथा आश्वस्त किया कि अस्पताल में चिकित्सक व अन्य स्टाफ की नियुक्ति के साथ-साथ यहां के मरीजों को एक्सरे व अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध करवाने बारे सरकार से बात की जाएगी व क्षेत्रवासियों की स्वास्थ्य संबंधित मांगों की पैरवी की जाएगी।
उन्होंने अस्पताल की लैब में विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई बायो केमिस्ट्री एनालाइजर मशीन को जल्द शुरू करवाने की बात कही ताकि मरीजों को जांच करवाने के लिए निजी लैब में न जाना पड़े। उन्होंने इस बारे विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए तथा कहा कि क्षेत्रवासियों को बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन से टेस्ट की सुविधा जल्द उपलब्ध करवाई जाए।
उन्होंने नेत्र विभाग में मरीजों की जांच के लिए ऑटो रिफ्रेक्टर मशीन अपने निजी कोष से उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया तथा कहा कि इसके अलावा मरीजों को नि:शुल्क चश्मे भी वितरित करवाएं जाएंगे। विधायक ने अस्पताल प्रभारी एसएमओ डा. गौरव चतुर्वेदी से अस्पताल में मरीजों के हित में प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी ली तथा संतोष जताया।
अस्पताल के निरीक्षण के दौरान शहीद भगत सिंह समाज कल्याण समिति के सदस्यों ने प्रधान जगदीश जायलवाल के नेतृत्व में विधायक राजबीर फरटिया को ज्ञापन सौंपा तथा अस्पताल के नए भवन निर्माण, चिकित्सकों व अन्य स्टाफ के रिहायशी आवास का निर्माण शुरू करवाने की मांग की।

