सरकारी स्कूल में भवन की जर्जर छत देख भड़के विधायक राजबीर फरटिया
विधायक राजबीर फरटिया ने लोहारू क्षेत्र के सभी जर्जर स्कूल भवनों को तुरंत दुरूस्त करवाने की मांग की है। रविवार को गांव बड़दू जोगी के प्राथमिक विद्यालय की खस्ताहालत पर उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कड़ा रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगभग एक दर्जन ऐसे स्कूल भवन है, जिनकी मरम्मत होनी चाहिए। अन्यथा यहां राज्यस्थान की तरह कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि एक ओर तो प्रदेश सरकार शिक्षा पर खर्च के बड़े-बड़े दावे करती है। वहीं दूसरी और कई सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है।
गांव के स्कूल में पहुंचे राजबीर फरटिया को ग्रामीणों ने एक लिखित ज्ञापन सौंपकर स्कूल भवन की छत की खतरनाक स्थिति की जानकारी दी। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के कमरों की छत कभी भी गिर सकती है, जिससे बच्चों और शिक्षकों की जान पर संकट मंडरा रहा है। विधायक स्थिति को भांपते हुए तुरंत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर फरटिया ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। अगर इस मामले मेें कोई कोताही बरतेगा तो उसे बक्सा नहीं जाएगा। इस अवसर पर संजय जोगी युवा प्रदेश अध्यक्ष जोगी समाज, नेकी राम पूर्व सरपंच, रामोतार पनिया, सतबीर, तेजपाल, सुनिल, राजेश, बलवान, पवन, हवासिंह, देशराज, रिंकू, बहादूर, अशोक पंच, सिंभू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।