विधायक पनिहार ने किया जल आपूर्ति लाइन कार्यों का शिलान्यास
कहा कि 3.40 करोड़ रुपये से होने वाले कार्य से क्षेत्रवासियों को मिलेगा लाभ
नलवा के विधायक रणधीर पनिहार ने सेक्टर-15-ए में 3.40 करोड़ रुपये की लागत से मौजूदा जलापूर्ति लाइनों के नवीनीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। इससे सेक्टर-15, जवाहर नगर, हाउसिंग बोर्ड के निवासियों को लाभ होगा। विधायक ने कहा कि क्षेत्रवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।
ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र नलवा हलके में लोगों को स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके इसके लिए पूर्व सांसद चौ. कुलदीप बिश्नोई एवं उनके प्रयास लगातार जारी हैं। इसी दिशा में यह कार्य शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनहितैषी नायब सैनी सरकार के नेतृत्व में प्रदेश के हर क्षेत्र का एक समान एवं चहुमंखी विकास कार्य तेजी से जारी है।
हर वर्ग के लोगों की खुशहाली के लिए माननीय मुख्यमंत्री के प्रयास सराहनीय हैं। समाज के वंचित से वंचित और जरूरतमंद वर्ग तक सरकार की नीतियों का लाभ पहुंचे इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में उन्होंने क्षेत्र की जनता से जो वादे किए थे, उनको पूरे करवाना उनकी प्राथमिकता रही है और पिछले 1 वर्ष के कार्यकाल में ज्यादातर कार्य सिरे चढ़वाने का काम उन्होंने किया है।