मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक निखिल मदान ने कल्पना और निधि को घर जाकर दी बधाई

यूपीएससी परीक्षा में कल्पना ने 76वीं और निधि ने 978वीं रैंक की थी हासिल
सोनीपत के गांव जाजल की बेटी कल्पना को यूपीएससी की परीक्षा में 76वां रैंक हासिल करने पर बधाई देने उनके घर पहुंचे विधायक निखिल मदान। -हप्र
Advertisement
सोनीपत, 30 अप्रैल (हप्र)

विधायक निखिल मदान बुधवार को यूपीएससी परीक्षा पास करने वाली सोनीपत की बेटियों को बधाई देने उनके घर पहुंचे। उन्होंने 76वीं रैंक पाने वाली जाजल गांव की बेटी कल्पना रावत और 978वीं रैंक हासिल करने वाली देव नगर की निधि रंगा को बधाई दी। जाजल गांव में कल्पना रावत के अलावा उनके पिता कृष्ण कुमार और माता अनिल देवी सहित परिवार के सदस्य, गांव के सरपंच, नंबरदार अनेक लोग मौजूद रहे।

Advertisement

विधायक मदान ने कहा कि उनकी यह सफलता क्षेत्र की अन्य लड़कियों के लिए प्ररेणा बनेगी। ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकलकर राष्ट्रीय फलक पर छा जाना गर्व की बात है। इसके बाद विधायक मदान ने सोनीपत के देव नगर स्थित निधि रंगा के आवास पर जाकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर निधि के पिता रघुबीर सिंह रंगा, मंडल अध्यक्ष नीरज सोनी और क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इससे पूर्व विधायक मिशन चौक के पास रहने वाली अनुष्का जैन और सोनीपत की दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, मुरथल के श्रेयक गर्ग से मिलकर भी उनको शुभकामनाएं दे चुके हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments