विधायक निखिल मदान ने कल्पना और निधि को घर जाकर दी बधाई
विधायक निखिल मदान बुधवार को यूपीएससी परीक्षा पास करने वाली सोनीपत की बेटियों को बधाई देने उनके घर पहुंचे। उन्होंने 76वीं रैंक पाने वाली जाजल गांव की बेटी कल्पना रावत और 978वीं रैंक हासिल करने वाली देव नगर की निधि रंगा को बधाई दी। जाजल गांव में कल्पना रावत के अलावा उनके पिता कृष्ण कुमार और माता अनिल देवी सहित परिवार के सदस्य, गांव के सरपंच, नंबरदार अनेक लोग मौजूद रहे।
विधायक मदान ने कहा कि उनकी यह सफलता क्षेत्र की अन्य लड़कियों के लिए प्ररेणा बनेगी। ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकलकर राष्ट्रीय फलक पर छा जाना गर्व की बात है। इसके बाद विधायक मदान ने सोनीपत के देव नगर स्थित निधि रंगा के आवास पर जाकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर निधि के पिता रघुबीर सिंह रंगा, मंडल अध्यक्ष नीरज सोनी और क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इससे पूर्व विधायक मिशन चौक के पास रहने वाली अनुष्का जैन और सोनीपत की दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, मुरथल के श्रेयक गर्ग से मिलकर भी उनको शुभकामनाएं दे चुके हैं।