विधायक निखिल मदान ने किया महाराज अरूट चौक का लोकार्पण
सोनीपत, 30 मई (हप्र)
विधायक निखिल मदान ने सेक्टर-27 पुलिस थाने के पास बने महाराज अरूट चौक का विधिवत रूप से लोकार्पण किया। साथ ही विधायक ने अपने निजी कोष से बनवाई अरूट महाराज की भव्य प्रतिमा का भी अनावरण किया।
विधायक मदान ने बताया कि उनके मेयर कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय पंजाबी महासभा और सोनीपत की पंजाबी समाज से जुड़ी अनेक संस्थाओं ने उन्हें महाराज अरूट चौक बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा था। जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने निगम की हाउस बैठक में महाराज अरूट चौक बनाने का प्रस्ताव पास करवाया था। आज उन्हें बड़ी खुशी है कि महाराज अरूट चौक बन कर तैयार हो गया है और आज इसका लोकार्पण किया गया है। यह पूरी 36 बिरादरी और पंजाबी समाज के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने बताया कि अरूट महाराज को भगवान श्री राम के पुत्र राजा लव का वंशज माना जाता है। मेयर राजीव जैन ने भी समस्त पंजाबी समाज को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि उनके मेयर कार्यकाल में भी 36 बिरादरी के महापुरुषों के नाम से चौक बनाए जा रहे हैं और सडक़ों का नामकरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अनिल ठक्कर, निगम पार्षद सुरेंद्र मदान, महेश लूथरा, संजीव वलेचा, त्रिभुवन कौशिक, सुरेंद्र नैय्यर, नवीन तंवर, मंडल अध्यक्ष गौरव भोला, कमल हसीजा, पवन तनेजा, मोहन सिंह मनोचा, तिलक राज सेतिया, कच्चे क्वार्टर मार्केट प्रधान राकेश चोपड़ा आदि भी मौजूद रहे।